इंदौर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ोगे तो लायसेंस होगा निरस्त !

Spread the love

इंदौर में इनदिनों रेड लाइट का उल्लंघन, तीन सवारी, मोबाइल पर बात करते गाड़ी चलाने वालों की खेर नहीं है.. शहर में चल रही परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बने चालानों के आधार पर नियम तोड़ने वाले 1500 से अधिक लोगो के लाइसेंस विभाग द्वारा निलंबित कर दिए गए है.. जबकि इतने ही और चालानों के लायसेंस निरस्त होने की उम्मीद है..

दरअसल, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के वाहन का परमिट भी निरस्त किया जाएगा, यह आदेश परिवहन मंत्रालय और परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी परिवहन विभागों को जारी किया गया था, जिसके बाद से शहर की सडको पर बेख़ौफ़ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा था.. हालाँकि यह फैसला सड़क हादसों को रोकने की द्रष्टि से लिया गया था.. वही इंदौर के परिवहन विभाग ने इस मामले में बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है जब महिला अपराध से जुड़े बदमाशों के लाइसेंस भी निरस्त किये गये है..

ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक 3000 लोगों के लायसेंस निरस्ती के लिए चालान भेजे है…कुल मिलाकर इंदौर में यातायात दुरुस्त करने और सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन और यातायात विभाग की ये बड़ी कार्रवाई है जिसके बाद वाहन चालक भी अब सतर्क नजर आ रहे है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED