इंदौर। इंदौर के कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में एक बार फिर लम्बे अंतराल के बाद सफ़ेद शेर दहाड़ की गूंज गूंजेगी.. जिसके लिए इंदौर ज़ू अपनी सभी तैयारियां पूरी करने में लगा है।
इंदौर ज़ू में आने वाले लोगों को एकबार फिर सफ़ेद शेर का दीदार करने को मिलेगा..जी हाँ कुछ साल पहले 2 सफ़ेद शेरो की मौत के बाद अब फिर से चिड़ियाघर में सफ़ेद शेर लाने की कवायद हुई है। जू प्रभारी ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखा, जिसमें बाघों की कमी को पूरा करने और नए मेहमानों को बुलाने के लिए देश के कई जू को पत्र लिखा गया। वही अब इस पत्र पर अनुमति मिलने के बाद जहां बिलासपुर, हैदराबाद और मैसूर जू से इन सफ़ेद शेरों को लाने की बात हो चुकी है….
फिलहाल टाइगर के पिंजरे तैयार होने तक दर्शकों को थोडा और इंतज़ार करना होगा.. वही इन शेरों के आने के बाद इंदौर ज़ू में आने वालों दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है।
COMMENTS