रोजगार को लेकर उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही बड़ी बात!

रोजगार को लेकर उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही बड़ी बात!
Spread the love

इंदौर .  कोरोनावायरस महामारी के कारण उद्योग जगत बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। बड़ी संख्या में कंपिनयों में हुई छंटनी के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। लिहाजा शिवराज सरकार अब उद्योग जगत को सपोर्ट पहुंचाकर पुनः राज्य में रोजगार के सृजन में जुट गई है। शुक्रवार को इसी वास्ते आईटी मंत्री प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे और करीब 50 आईटी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आईटी कंपनियों की जरूरतें, कंपनी पर कोरोना का प्रभाव, वर्क फॉम होम आदि विषयों पर बात की।

उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार का फोकस उन सेक्टरों को बढ़ावा देना है जहां रोजगार के मौके अधिक निकल सकते हैं। इसके साथ ही उद्योग मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि अगले साल यानि 2021 में एमएसएमई  सेक्टर को बड़ा मौका मिलने वाला है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। कुल मिलाकर कोरोना और मंदी से हलकान व्यापार जगत को उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का ये बयान निश्चित तौर पर राहत पहुंचाने वाला होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सरकार किस तरह उद्योग जगत को मंदी से उबारने में मदद करती है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED