भोपाल . प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण जहां एकबार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है वहीं दूसरी तरफ जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त वृध्दि की है। जिससे प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पेट्रोल के दाम ₹90 प्रति लीटर से भी ज्यादा हुए हैं. वहीं डीजल जी ₹81 प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई इस बढ़ोतरी से आम जनता काफी परेशान है।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मूल्यवृध्दि को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हमेशा आपदा में अवसर ढूंढते रहते हैं। वहीं बीजेपी ने मूल्यवृध्दि का बचाव किया है। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने इसकी ठीकरा अंतराष्ट्रीय कारणों पर फोड़ा है बता दें कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा होने के पीछे वजह सबसे ज्यादा टैक्स है। यहां पर प्रदेश सरकार वेट के जरिए पेट्रोल डीजल पर मुनाफा कमा रही है। इस मुद्दे पर आज सुबह राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुछ भी बोलने से कतराते दिखे।
COMMENTS