उज्जैन : उज्जैन जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ को लेकर उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से आशीर्वाद लेने से पहले राजाधिराज भूत भावन भगवान बाबा महाकाल के दरबार पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया । इस दौरान उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ करीब आधे घंटे तक महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन और आरती कर पुनः सत्ता में काबिज होने के लिए महाकाल से गुहार लगाई ।
सुबह तय समय के अनुसार 10:30 11:00 बजे के मध्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे और यहां से सीधे बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल का विधि विधान के साथ पूजन अभिषेक किया… करीब आधे घंटे चली पूजा के दौरान पत्नी साधना सिंह ने भी शिवराज की जीत की कामना के लिए महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि दोपहर 2:30 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम से मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ हो रही है जिसे हरी झंडी दिखाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उज्जैन पहुंच रहे हैं। अमित शाह करीब 1:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे
COMMENTS