भोपाल – भोपाल-मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम असमान छू रहे है..विपक्ष से लेकर आम जनता सड़क पर विरोध कर रही है..वही अब राघौगढ़ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है..
जयवर्धन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कि मामाजी अब तो साइकिल निकाल ही लीजिए, पेट्रोल-डीज़ल शतक मारने को बेकरार है.’
पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है. इसी को लेकर जयवर्धन ने ट्वीट किया है. भोपाल में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 85 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर पहुंचा जबकि डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और डीजल 75 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया.
COMMENTS