जदयू की मध्यप्रदेश में दस्तक,उतारेगी 150 उम्मीदवार !

Spread the love

भोपाल | मध्यप्रदेश का चुनाव इस बार बहुत रोचक होने वाला है,राष्ट्रवादी कांग्रेस,समाजवादी पार्टी के बाद अब बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जदयू(जनता दल यूनाइटेड) ने भी इस चुनावी महाभारत में अपने रणबांकुरे उतरने का मन बना लिया है.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल को 25 अक्टूबर को पटना बुलाया है।

इस दौरान चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी। बैठक में नीतीश कुमार के साथ चुनावी रणनीतिकार एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद रहेंगे। जदयू प्रदेश में 150 उम्मीदवार मैदान में उतारेगा।जनता दल यू भी प्रदेश में चुनावी रणनीति बनाने में जुटा है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि उसके साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के असंतुष्ट लोग भी जुड़ गए हैं।

प्रदेश की चुनावी तैयारियों और रणनीति के संदर्भ में नीतीश कुमार के साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर प्रदेश इकाई को जरूरी टिप्स देंगे। जायसवाल ने बताया कि इस दौरान नीतीश कुमार के मप्र में दौरा कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि जदयू ने खासतौर पर प्रदेश के महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड और नर्मदांचल में प्रत्याशी उतारने की रणनीति बनाई है। सांची, भोजपुर, विदिशा, रतलाम और झाबुआ सीट पर जदयू ने अपने उम्मीदवारों को उतारने का निर्णय किया है।

बहरहाल देखना दिलचस्प होगा की जदयू का तीर कितनी सीटों का शिकार करता है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED