इंदौर : एमपी की सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही कांग्रेस अब अंगद की पैर की तरह एक ही जगह जमे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची बना रही है…और ये काम देख रहे है कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी….जी हां विधायक पटवारी के टारगेट पर वो कर्मचारी और अधिकारी है जो तीन साल से एक ही विभाग में काम कर रहे है…. ऐसे अधिकारियों की सूची कांग्रेस तैयार कर चुनाव आयोग को सौंपने जा रही है…जीतू का तो यह भी आरोप है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और कर्मचारियों की बीजेपी से साठगांठ है और रिश्वत देकर कई अधिकारी एक ही स्थान पर सालों से जमे हुए हैं..ऐसे अधिकारियों का खुलासा कर चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई जाएगी…
दरअसल चुनाव आयोग ने निर्देश दिए थे कि एक जगह तीन साल पूरे कर चुके सरकारी अधिकारी- कर्मचारियों का तबादला कर दिया जाए… कुल मिलाकर जीतू ने अब एक ही जगह जमे अधिकारियों को टारगेट पर लेकर भाजपा को घेरने के तैयारी शुरू कर दी है..
COMMENTS