भोपाल : मुर्गे की कड़कनाथ प्रजाति को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों ही राज्य कड़कनाथ प्रजाति का जीआई टैग को लेकर अपना अपना हक़ जता रहे है. वही अब मध्यप्रदेश सरकार कड़कनाथ को एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है. पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान कड़कनाथ को एक्सपोर्ट करने की जानकारी दी.
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के विकास एवं जनता की संपन्नता के लिए नित-नए प्रयास कर रही है, उसी क्रम में पशुपालन विभाग भी कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं संचालित कर रहा है. झाबुआ में पाई जाने वाली कड़कनाथ मुर्गे की प्रजाति पुरे विश्व में प्रसिद्ध है. लोगों में इसकी डिमांड काफी है. वही इसका मांस पोस्टिक और गुणकारी होने की वजह से काफी महंगा बिकता है. जिसे देखते हुए पशुपालन विभाग मिल्क पार्लर की तर्ज पर चिकन पार्लर खोलने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
मंत्री अंतर सिंह आर्य के मुताबिक साँची मिल्क पार्लर की तर्ज पर कड़कनाथ चिकन पार्लर खोले जाएंगे. इस प्रस्ताव का क्रियान्वयन पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर होगा. शुरुआत में इसे तीन जिलों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में झाबुआ, अलीराजपुर और देवास में चिकन सेंटर खोले जाएंगे. बाद में इस योजना को और आगे बढ़ाया जाएगा. सरकार इसके लिए अनुदान भी देगी.
COMMENTS