विदिशा में कांग्रेस का डेमेज कंट्रोल , राजकुमार पटेल को जीतू पटवारी ने मनाया !

विदिशा में कांग्रेस का डेमेज कंट्रोल , राजकुमार पटेल को जीतू पटवारी ने मनाया !
Spread the love

विदिशा | विदिशा लोकसभा सीट से बागी होकर निर्दलीय नामांकन भरने का ऐलान करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता राजकुमार पटेल को मंत्री जीतू पटवारी ने मना लिया..परचा भरने से एन वक्त पहले निर्वाचन कार्यालय में काफी देर तक मान मनोव्वल के बाद राजकुमार पटेल माने…पटेल अब कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के लिए प्रचार करेंगे…
रायसेन-विदिशा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में चुनाव के दौरान पहली बार एक अलग तरह का नजारा देखने मिला। दरअसल विदिशा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज राजकुमार पटेल निर्दलीय फार्म भरने रायसेन स्थित कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जैसे ही राजकुमार पटेल के निर्दलीय पर्चा दाखिल होने की जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ को लगी..कमलनाथ ने जीतू पटवारी को राजकुमार पटेल से बात करने और उन्हें वापस लाने का जिम्मा सौंपा। राजकुमार पटेल रायसेन मे जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे इसके करीब 20 मिनट बाद ही जीतू पटवारी भी वहां पहुंच गए। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जाने से पहले जीतू पटवारी राजकुमार पटेल के सामने खड़े हो गए और उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
कई बार राजकुमार पटेल जीतू पटवारी को हटाते हुए अंदर जाने की कोशिश करते रहे। लेकिन. जीतू पटवारी उनके गले लग कान में कुछ कहते रहे और उन्हें अंदर जाने रोकते रहे। निर्वाचन अधिकारी के कक्ष के बाहर इस तरह का नजारा करीब आधे घंटे तक चलता रहा। जब तक तीन नहीं बज गए जीतू राजकुमार पटेल के गले लगे उन्हें रोके रहे और कान में कुछ कहते रहे। निर्वाचन फार्म भरने का समय तीन बजे खत्म होते ही जीतू पटवारी ने राजकुमार पटेल को छोड़ दिया और फिर राजकुमार पटेल ने धीरे से जीतू से कुछ कहा और दोनों निर्वाचन कार्याल से बाहर आ गए। और अंतत: राजकुमार पटेल आज अपना नामांकन नहीं भर पाए।

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED