इंदौर : विश्व योग दिवस के पहले ही राजनेताओं में योगाभ्यास का खुमार चढ़ने लगा है, इसी क्रम में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने योगाभ्यास करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को अपना सन्देश भेजा है। देखिये ये रिपोर्ट –
जी, हाँ ये एकदम सच है कि अपनी सियासी फिटनेस का ख्याल रखने के साथ ही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी योग और साइकिलिंग कर अपनी फिजिकल फिटनेस का भी पूरा-पूरा ख्याल रखते हैं । दरअसल, इस विश्व योग दिवस से पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक सन्देश दिया है उन्होंने 23 जून को इंदौर आ रहे पीएम से अनुरोध किया है कि वे यहाँ मंदसौर गोलीकांड में मारे गए शहीद किसानों का जिक्र भी करें और सरकार की रिपोर्ट को लेकर अपनी बात रखें ताकि किसान भाइयों को न्याय मिल सके । आप खुद ही सुन लीजिए कि पटवारी ने किस तरह से अपना पैगाम पीएम के नाम भेजा है ।
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने योग कर अपना योगाभ्यास भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है । बहरहाल देखना होगा कि विश्व योग दिवस से पहले कांग्रेस के विधायकजी का ये पैगाम पीएम किस तरह से सुनते हैं?
COMMENTS