जेल में जीतू पटवारी ने शुरू किया उपवास! देखिये

जेल में जीतू पटवारी ने शुरू किया उपवास! देखिये
Spread the love

भोपाल : राजधानी की सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अब प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में उपवास की राह अपनाई है । पिछले 2 दिनों से जेल में बंद पटवारी ने अब चार दिवारी के अंदर उपवास शुरू कर दिया है, उनका मानना है कि जब तक शिवराज सरकार को सद्बुद्धि नहीं मिल जाती तब तक वो इसी तरह से सांकेतिक विरोध जताते रहेंगे ।

वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे- 

https://www.youtube.com/watch?v=U-qv4vXeSyo&feature=youtu.be

गौरतलब है कि विधायक पटवारी को 10 सालों पुराने एक केस में कोर्ट ने जेल भेज दिया था, जिसके बाद से लगातार कांग्रेसी सीएम शिवराज के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । अकेले इंदौर जिले में ही दर्जन भर से ज्यादा पुतले जलाए जा चुके हैं और कांग्रेसी अपने नेता जीतू पटवारी की रिहाई की मांग कर रहे हैं ।

देखना होगा कि आखिर कब तक ये जोश जीतू पटवारी समर्थकों में रहता है और चुनावी साल में पटवारी का बार-बार जेल जाना किस तरह से जनता के रिपोर्ट कार्ड में उनके नम्बर अंकित कर पाता है ।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED