इंदौर | राऊ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को बिजलपुर स्थित घर से लेकर कलेक्टोरेट ऑफिस तक पैदल चलकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे,इस दौरान समर्थको की भीड़ भी देखने को मिली
इंदौर विधानसभा से कांग्रेस की एक मात्र और चर्चित सीट पर राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंचे,जीतू बिजलपुर स्थित पाने घर से कलेक्टोरेट तक पैदल चलकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे.इसके पहले उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ और फिर जुलूस निकाला गया.इस दौरान भरी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
इस दौरान जीतू ने मिडिया से भी मुखातिब होते हुए कहां की में हिन्दू धर्म का अनुयायी हु और धर्म के अनुसार मुहूर्त का बड़ा महत्त्व होता है इसलिए मेरी माँ के कहे अनुसार मैंने मुहूर्त के मुताबिक़ नामांकन दाखिल किया है वही जीतू ने बीजेपी को अहंकारी पार्टी बताया साथ ही कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधते नजर आये
कुल मिलाकर जीतू पटवारी ने अपने ही अंदाज में नामांकन दाखिल किया,इस दौरान भरी संख्या में समर्थक मौजूद रही बहरहाल देखना दिलचस्प होगा क्या इस बार फिर जनता जीतू को जीत का आशीर्वाद देती है या नहीं .
COMMENTS