शिवपुरी में मतदाता सूची में गड़बड़ी, सिंधिया ने साधा निशाना

शिवपुरी में मतदाता सूची में गड़बड़ी, सिंधिया ने साधा निशाना
Spread the love

भोपाल। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले फर्जी मतदाता पाए जाने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है, शिवपुरी जिले में लगभग 60,000 फर्जी मतदाता पाए गए है. जिनमें से लगभग 21,000 तो ऐसे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. वहीं 28067 वोटर ऐसे हैं जो दूसरी जगह चले गए फिर भी सूची में इनके नाम हैं. जिले में अपने स्थान पर अनुपस्थित पाए गए मतदाता 5633, मल्टिपल एंट्री वोटर 5031 पाए गए हैं. इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी इन मतदाताओं को संदिग्ध बता रहे हैं और सूची सही किए जाने की बात कही जा रही है. अभी तक जिले की पांच विधानसभा सीटों में 59,517 वोटर फर्जी पाए जाने के बाद 24992 वोटरों के नाम सूची से काट दिए गए हैं. इसमें से मृत 20,886 मतदाताओं में से 14901 मतदाताओं के नाम सूची में से हटाए गए हैं.

इस मामले को लेकर सिंधिया ने एक बार फिर सवाल उठाए है. उन्होंने चुनाव आयुक्त से इन पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि शिवपुरी में 60,000 फ़र्ज़ी मतदाता पाए गए है. मुंगावली-कोलारस उपचुनाव के दौरान भी मैंने इस गंभीर मुद्दे के विषय में चुनाव आयोग को अवगत किया था. यह हमारे लोकतंत्र पर कलंक है. मेरा मुख्य चुनाव आयुक्त से अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द इसकी कार्यवाही करे, जिससे आगामी विधानसभा, लोकसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके.

गौरतलब है कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई थी. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने शिवपुरी जिलाधिकारी तरुण राठी को इस मामले में लापरवाही का दोषी पाया था. आयोग ने जांच में पाया था कि जिलाधिकारी तरुण राठी ने सूची में गड़बड़ी पर सही मॉनिटरिंग नहीं की.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED