भोपाल– भोपाल के मशहूर इंडियन कॉफी हाउस में बैठे लोग उस समय हैरान रह गए जब कांग्रेस के फायरब्रांड नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक वहां पहुंच गए। इस दौरान सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लम्बे समय बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल आए हैं। जहां उनके अलग-अलग अंदाज भी देखने को मिले। सुबह एयरपोर्ट से सीधे सिंधिया विधानसभा पहुंचे और सदन की कार्रवाई देखी। वहीं इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ लंच किया। इस बीच सिंधिया अचानक अपने बेहद बीजी शेड्यूल में से समय निकालकर भोपाल के मशहूर इंडियन कॉफी हाउस भी पहुंचे और लोगों को सरप्राइज कर दिया। यहां सिंधिया ने पहले से मौजूद कुछ महिलाओं के साथ हलकी फुल्की चर्चा भी की।
इस दौरान कुछ बच्चों ने सिंधिया के साथ सेल्फी भी ली। तो किसी को सिंधिया अपने गले से लगाते नज़र आए। कॉफ़ी के साथ महिलाओं से इस तरह चर्चा की जैसे मानो सालो से परिचय हो। इतना ही नहीं सिंधिया ने कहा कि उनकी सदैव इच्छा है कि वे जब भी भोपाल आएंगे तो इंडियन कॉफी हाउस ज़रूर आएंगे।
कुल मिलाकर हर कोई सिंधिया के अंदाज और उनकी सादगी को देखकर हैरान था।
COMMENTS