दिग्विजय-कमलनाथ की चाल पर ये बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया!

दिग्विजय-कमलनाथ की चाल पर ये बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया!
Spread the love

भोपाल .  नवंबर महीने के खत्म होने के साथ ही ठंड प्रदेश में दस्तक दे चुकी है। इस गुलाबी ठंड में फिलहाल प्रदेश का सियासी तापमान भी लुढ़का हुआ है जो कद्दावर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आगमन के साथ ही अचानक बढ़ गया। सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे महाराज ने आते ही कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को लेकर कांग्रेस में मचे घमासान पर सिंधिया ने तंज कसते हुए कि, ‘यही तो असलियत है. जो अंदर का खेल है, वो बाहर आ रहा है। माना जा रहा है कि सिंधिया ने इस बहाने  पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।

हालांकि इस दौरान सिंधिया ने संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के अटकलों को खारिज करते हुए कि सीएम शिवराज से मुलाकात के दौरान इस पर कोई चर्चा नहीं होगी। एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूनानक जयंती के मौके पर भोपाल के नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरूनानक देव के पदचिह्नों पर चलने की अपील की।  बता दें कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। सिंधिया चाहते हैं कि जल्द जल्द से उनके दो चहेते तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को पुनः मंत्रिमंडल में प्रवेश मिले। दोनों नेताओं ने क्रमशः सांवेर औऱ सुरखी सीट से विराट जीत दर्ज की है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED