भोपाल . केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हरियाणा के किसानों का आंदोलन आज पांचवे दिन भी जारी है। केंद्र सरकार की पहल के बावजूद किसान सड़कों पर से हटने को तैयार नहीं है। किसानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया है। किसानों के आंदोलन पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बयान दिया है। सिंधिया ने कानून का समर्थन करते हुए कहा कि इस कानून से किसान को बड़ी स्वतंत्रता मिली है। पीएम मोदी ने किसानों के पैर में बंधे जंजीरों को तोड़ा है।
एकदिवसीय दौरे पर राजधानी भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न भाजपा नेताओं से मुलाकात की। इसी क्रम में वो भाजपा विधायक कृष्णा गौर से मुलाकात की और दिवंगत मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को याद किया। इस दौरान सिंधिया ने गौर परिवार से सिंधिया परिवार के पुराने संबंध होने की बात कही। वहीं भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि सिंधिया उन्हें उपचुनाव में अच्छी जिम्मेदारी संभालने को लेकर शाबाशी देने आए थे। बता दें कि एकदिवसीय दौरे पर राजधानी भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है।
COMMENTS