ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- शायद मुझे सांसद पति के रूप में आना पड़े..!
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पत्नी प्रियदर्शनी के चुनाव लड़ने को लेकर कहा की इस चुनाव में तो नहीं लेकिन शायद अगले चुनाव में उन्हें सांसद पति के रूप में आना पड़े..देखिये ये खास रिपोर्ट
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाए तेज है..वही इस बीच खुद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा की मौजूदा लोकसभा चुनाव वे खुद ही लड़ेंगे लेकिन शायद अगले चुनाव में उन्हें सांसद पति के रूप में आना पड़े…
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के सखी संवाद कार्यक्रम में अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने
संबोधित करते हुए कहा कि जिस परिवार, समाज एवं देश में नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते है, महिलाएं किसी भी मामले में पुरूषों से पीछे नहीं है। कार्यक्रम में सांसद सिंधिया ने महिला आरक्षण की बात रखते हुए कहा कि “राहुल गांधी ने निर्णय लिया है कि हर विधानसभा और लोकसभा में 33% आरक्षण के लिए महिला आरक्षण का विधेयक पहले सत्र में महिलाओं के लिए पारित करके हम रखेंगे। शायद इसके फलीभूत में शायद इस चुनाव में प्रत्याशी के रूप में आपके सामने मैं ही खड़ा रहा हूं। लेकिन अगले चुनाव तक ये पारित हो जाए, तो शायद मुझे भी सांसद पति के रूप में आपके सामने आना पड़े।
कुल मिलाकर सिंधिया के बयान से ये साफ़ हो गया की इस बार प्रियदर्शनी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि वे खुद लड़ेंगे..
COMMENTS