कांग्रेस की सरकार बनते ही कैलाश ने की ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल की डिमांड !

कांग्रेस की सरकार बनते ही कैलाश ने की ‘मेड इन चित्रकूट’ मोबाइल की डिमांड !
Spread the love

BHOPAL – 15 साल तक मध्य प्रदेश की सत्ता पर राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी को इन चुनाव में हार झेलनी पड़ी. तीन दिन की माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की कमान कमलनाथ को देने का फैसला किया है. उनपर कई वादे पूरे करने का दबाव भी है, लेकिन कमलनाथ शपथ लें उससे पहले ही बीजेपी नेताओं ने तंज कसने शुरू कर दिए हैं.

बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, ”मैं नया मोबाइल खरीदना चाहता हूं, सोच रहा हुं थोड़ा रुक जाऊं. 2-3 महीने में तो राउल बाबा “भेल निर्मित” या “मेड इन चित्रकूट” मोबाइल लांच कर ही देंगे”

आपको बता दें कि इस ट्वीट के जरिए कैलाश विजयवर्गीय सीधे तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी रैलियों में इस बात का जिक्र किया था. और कहा था कि अगर उनकी सरकार आएगी तो छोटे शहरों में भी फैक्ट्रियां लगाएंगे. राहुल ने रैलियों में ‘मेड इन चित्रकूट’, ‘मेड इन छिंदवाड़ा’ का जिक्र किया था. जिसपर अब भाजपा नेता चुटकिया ले रहे

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED