इंदौर | कमलनाथ सरकार द्वारा वंदेमातरम गाने पर रोक लगाने पर सियासत गर्मा गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है.
मध्यप्रदेश में नई सरकार आते ही नए आदेश शुरू हो गए,मुख्यमंत्री कमलनाथ एक एक कर शिवराज के फैसलों को बदल रहे है..सरकार भवनों में संघ की शाखा रोकने का वादा तो अभी अमल में नहीं आया लेकिन हर महीने की पहली तारीख को मंत्रालय में वन्दे मातरम को गाने की परंपरा को फ़िलहाल रोक दिया गया है और इसपर बीजेपी आग बबूला है….दरअसल मंत्रालय के बहार पार्क में होने वाला वंदे मातरम इस बार नहीं गाया गया..अगले आदेश तक टाल दिया गाया….पिछले 13 सालों से मंत्रालय के अफसर और कर्मचारी वंदे मातरम की परम्परा निभा रहे थे लेकिन सीएम कमलनाथ ने इस परम्परा को रोककर नए रूप में लागु करने का निर्णय लिया है.
सरकार द्वारा मंत्रालय में वंदेमातरम् के गायन को बंद करने के खिलाफ बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि सरकार स्पष्ट करे कि किसके कहने पर यह फैसला लिया गया है… कैलाश विजयवर्गीय ने कहा वंदेमातरम् बोलने से कुछ लोगों को आपत्ति है. सरकार स्पष्ट करे क्या उन्हीं के दबाव में ये गायन बंद किया गया है.
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मामले में कमलनाथ सरकार पर निशाना साध चुके है..कुल मिलाकर कमलनाथ सरकार ने भाजपा को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है जो अब सियासी गलियारों में बवाल का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है
COMMENTS