भोपाल | सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 सीटों में से कांग्रेस 22 सीटों पर जीत दर्ज करेगी..साथ उन्होंने भोपाल सीट पर प्रत्याशी तय करने में हो रही देरी पर चुटकी लेते हुए कहा की बीजेपी को पसीना छूट रहा है, बीजेपी को चाहिए कि विज्ञापन निकालें और अपना कैंडिडेट तलाशें.
सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि प्रदेश की 29 सीटों में से कांग्रेस 22 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि 22 सीटों पर या उससे ज्यादा पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को सदस्यता दिलाने पीसीसी दफ्तर पहुंचे कमलनाथ ने यह बात कही..
साथ उन्होंने भोपाल सीट पर प्रत्याशी तय करने में हो रही देरी पर चुटकी लेते हुए कहा की बीजेपी को पसीना छूट रहा है, बीजेपी को चाहिए कि विज्ञापन निकालें और अपना कैंडिडेट तलाशें.साथ ही कमलनाथ ने यह भी संकेत दिए कि बाकी सीटों पर भी कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवार घोषित करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में कांग्रेस की सीटें बढ़ेगी. पूरे देश भर में बीजेपी की सीटों पर घाटा हो रहा है. बीजेपी को मात्र 160 सीटें मिलेगी.
कुल मिलाकर सीएम कमलनाथ दावे में कितनी सच्चाई है यह तश्वीर भी चुनाव परिणाम के बाद साफ हो जाएगी …बहरहाल जनता किसके वादों और दावों पर भरोसा जताती है यह देखने वाली बात होगी ..
COMMENTS