भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवम्बर को हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद एक तरफ जहां कमलनाथ 140 सीटों के साथ जीत का दावा कर रहे हैं, तो वहीं दिग्विजय सिंह ने कोई दावा न करते हुए ईश्वर पर छोड़ दिया है.
दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सरकार बनने की उम्मीद की है. तो वहीं कमलनाथ 140 सीटों के साथ जीत का दावा कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि बीते दिन हुए मतदान में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति उनकी मेहनत और समर्थन के लिये आभार.
COMMENTS