भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट मिल सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस कैंडिडेट की पहली लिस्ट कह रही है. जिसमे दावा किया गया है कि नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से टिकट मिल रहा है.
दरअसल कांग्रेस की कमान मिलने के बाद कमलनाथ ने अपने बेटे नकुल नाथ को प्रदेश की राजनीति में लांच कर दिया है. जिसके बाद से माना जा रहा था कि नकुल को छिंदवाड़ा से टिकट मिल सकता है. ऐसे में ये अटकले तब और तेज हो गई जब सोशल मीडिया पर सर्वे के आधार पर कांग्रेस कैंडिडेट की पहली लिस्ट वायरल हो गई. टिकट में कई कैंडिडेट सहित नकुल नाथ का नाम है.
हालांकी यह लिस्ट सही है या गलत यह साबित नहीं हो पाया है और एमपी न्यूज़ भी इसकी पुष्टि नहीं करता है. कुल मिलाकर अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कमलनाथ वाकई में अपने बेटे मिशन 2018 के मैदान में लॉंच करेंगे.
COMMENTS