भोपाल:- कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने फिर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कांग्रेस में मचे घमासान के बाद विधायक शेरा ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की, यही नहीं उन्होंने सीएम से मुलाकात कर समर्थन पर चिंतन-मंथन करने की बात कही हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर विवाद और दिग्गी-उमंग की जुबानी जंग के बाद निर्दलीय समर्थन दे रहे विधायको को भविष्य की चिंता सताने लगी है.जी हां निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का कहना है कि पार्टी में जो आज की स्थिति है वह बहुत चिंताजनक हैआए दिन आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है. बड़े नेता यूं सबके सामने झगड़ रहे है.ऐसे में सरकार के साथ अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की.
यही नहीं विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने कहा हमें तो हमारा भविष्य अंधकार में दिख रहा है. मैं और बाकी समर्थन दे रहे छह विधायक मिलकर.यानी बसपा-सपा और निर्दलीय मिलकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से जल्द मुलाकात करेंगे. हम सीएम कमलनाथ से हमारे समर्थन को लेकर चिंतन और मंथन करेंगे.मुख्यमंत्री से पूछेंगें कि सरकार में क्या चल रहा है, हमारा भविष्य क्या है.
वही इसे लेकर भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है.
कुल मिलकार, अपनों से घिरी कमलनाथ अपनों के झगडे ही नहीं सुलझा पाई थी की अब निर्दलीय भी अपने समर्थन को लेकर चिंतन और मंथन करने की बात कर रहे हैं, ऐसे में कमलनाथ सरकार पर निश्चित ही संकट के बादल छा ते हुए नजर आ रहे हैं.
COMMENTS