भोपाल | कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया ..मतदान बूथ से बाहर निकल कर मंत्री पीसी शर्मा ने दिग्विजय सिंह की जीत की भविष्यवाणी की, तो दूसरी और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ अपने गृह क्षेत्र खिलचीपुर में मताधिकार का प्रयोग किया.
प्रदेश में तीसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है इसी कड़ी में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ के लिए जनता जनादेश दे रही है…इसी कड़ी में -कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी पत्नी विभा शर्मा के साथ मतदान किया …तो वही दूसरी और खिलचीपुर में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला…
मतदान के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने मिडिया चर्चा में दिग्विजय सिंह की जीत की भविष्यवाणी की,साथ ही उनकी पत्नी विभा शर्मा भी कांग्रेस की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आयी..ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा की यह पहला चुनाव है जब भाजपा प्रत्याशी के चेहरे पर नहीं बल्कि सेना के नाम पर चुनाव लड़ रही है…तो वही प्रियव्रत सिंह लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की ..
कुल मिलाकर प्रदेश में तीसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है..प्रदेश की जनता कड़ी धुप और शादी-विवाह के इस मौसम में भी बढ़-चढ़ कर मतदान कर रही है …बहरहाल सभी बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे है बहरहाल कौन सत्ता पर काबिज होगा और कौन बाहर इसका फैसला भी 23 मई के दिन हो जायेगा …
COMMENTS