भोपाल – चुनाव के नज़दीक आते आते कांग्रेस ने एडी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. अब सिंधिया ओर कमलनाथ की नज़र ऐसी जगह पर है जहा से बीजेपी को भारी वोट मिलते है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 जून को भोपाल में होने वाले लोधी समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे
पहले सिंधी समाज ओर अब लोघी समाज.सत्ता पाने के लिए कोन्ग्रेस्स ने अपनी चलो में तेज़ी क्र दी है.लोधी समाज में उमा भारती का खासा दबदबा रहा है लेकिन अब उमा के वोटो के लिए कांगेस ने प्लानिंग शुरू कर दी है.लोधी समाज पर नज़र डालने से सीधे 90 सीटों पर प्रभाव पढ़ सकता है, लोधी समाज में 80 लाख से भी ज़्यादा मतदाता है. इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव बुंदेलखंड क्षेत्र में है.
यही कारण है की कांग्रेस पार्टी की नज़र अब लोधी समाज पर है और इसलिए भोपाल में 11 जून को होने वाले लोधी समाज के सम्मेलन में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों शामिल होने जा रहे है.
COMMENTS