इंदौर – मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद और नगर निगम चुनाव नज़दीक आते ही कांग्रेस पार्षद दल सक्रीय हो गया है..इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा, नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख, सहित कांग्रेस के पार्षदों ने इंदौर कमिश्नर राघवेंद्र सिंह से शहर की कई समस्याओं को लेकर मुलाकात की…
कांग्रेस पार्षद दल ने बिजली पानी सड़क जैसी मुलभुत सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत की…साथ ही मुख्य रूप से महापौर के उदासीन रवैये, निगम परिषद की बैठके समय पर नहीं करवाने को लेकर नगर निगम की धारा 19 बी के तहत महापौर को पदमुक्त करने की बात कही..
वही संभागायुक्त राघवेंद्र सिंह ने पार्षदों की शिकायत और बैठक के बाद सभी शिकायतों पर गहन अध्यन कर वाजिब कार्रवाई की बात कही..साथ ही जनसुनवाई हर मंगलवार करवाने की बात कही
कुल मिलाकर निगम परिषद् सम्मलेन को लेकर और मुलभुत सुविधाओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है..
COMMENTS