सीधी के बाद सोमवार रात उज्जैन जिले के महिदपुर में मुख्यमंत्री के काफिले पर दोबारा हुए हमले के पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनता की आवाज है, जनाक्रोश उभरकर आ रहा है…नाथ ने आने वाले समय में और हमले होने के संकेत देते हुए कहा कि ये जनाक्रोश और उभरकर आएगा..
राहुल गांधी के मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए रोड शो के दौरान कई हिन्दू प्रतीकों के इस्तेमाल के बाद पार्टी पर ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की शरण में आने के आरोपों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पार्टी धर्मप्रेमी है और इससे भारतीय जनता पार्टी को इससे परेशानी हो रही है..
इतना ही नहीं राजधानी में चाय की चुस्कियों के दौरान राहुल के आंख मरने पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मजाक में तो सभी आंख मारते है…वही राहुल के आम इंसान की तरह दुकान पर चाय पीने पर भी प्रतिक्रिया दी.
कुल मिलाकर राहुल गाँधी के दौरे के बाद कमलनाथ पूरे आत्मविश्वास में नजर आए और मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया..
COMMENTS