कमलनाथ के साथ 52 कर्मचारी संगठन
एमपी न्यूज़ डेस्क, भोपाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने धीरे-धीरे अपनी जड़ें मजबूत करना तेज़ कर दी हैं, इसी क्रम में अब कमलनाथ ने कर्मचारी संगठनों को साधने की दिशा में कदम बढ़ाया है। 52 कर्मचारी संगठनों को कमलनाथ ने वादे कर कांग्रेस का साथ देने की बात कही। दरअसल, कमलनाथ ने ये बात भोपाल में कर्मचारी नेताओं के साथ एक बैठक में अपने वादों और इरादों का ब्यौरा रखा।
इस बैठक में बताया जा रहा है कि करीब 52 संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने अपना समर्थन कमलनाथ को दिया। मिशन 2018 के लिए कमलनाथ कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते लिहाजा उन्होंने अब कर्मचारी नेताओं को भी अपने साथ करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
COMMENTS