कमलनाथ की चिट्ठी पॉलिटिक्स, भोलेनाथ’ ने ‘नंदी’ से पूछा, कमलनाथ को मेरी इज़ाज़त बिना क्यों लिखी चिट्ठी?

कमलनाथ की चिट्ठी पॉलिटिक्स,  भोलेनाथ’ ने ‘नंदी’ से पूछा, कमलनाथ को मेरी इज़ाज़त बिना क्यों लिखी चिट्ठी?
Spread the love

कमलनाथ और नंदी की चिट्ठी के बाद अब भोलेनाथ की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया के इस युग में मध्यप्रदेश की राजनीति में चिट्ठियों का दौर चल रहा है.

भोलनाथ ने अपनी चिट्ठी में नंदी को लिखा है कि मेरी जानकारी में ये बात आयी है कि मेरी इजाज़त के बिना आपने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखा है. हैं नंदी, आप बहुत भोले हैं. आपने पूरे मामले को समझे बिना ही कमलनाथ को पत्र लिख दिया. जबकि कमलनाथ खुद कुछ दिन पहले मेरे पास आए थे और मैंने ही उन्हें आशीर्वाद देकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व करने का आदेश दिया था.

भोलेनाथ और आगे लिखते हैं, नंदी आप जानते हैं, शिवराज की पार्टी राम मंदिर के नाम पर झूठ बोल रही है. गाय रक्षा के नाम पर लोगों को मारने वालों का स्वागत कर रही है. धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. लोगों को बांट रही है. इसकी कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का फर्क़ है. शिवराज के राज में महिलाएं असुरक्षित हैं. किसान आत्महत्या कर रहा है. व्यापारी टैक्स देकर परेशान है. कर्मचारी प्रताड़ित है. हे नंदी अब गुमराह मत हो. शिवराज की विदाई का जनता मन बना चुकी है. हमें जनता और शिवराज के बीच नहीं आना है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चिट्ठी में भोलेनाथ का पता कैलाश धाम, उत्तराखंड दिया गया है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED