भोपाल : नर्मदा परिक्रमा यात्रा के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी नब्ज टटोलने के लिए 15 मई से ओरछा से राजनैतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन दिग्गी की इस यात्रा पर कमलनाथ ने ब्रैक लगा दिया है.
जी हाँ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिलते ही कमलनाथ के कठोर फैसलों की शुरुआत हो चुकी है. नाथ ने प्रदेश स्तर की यात्राओं पर रोक लगा दी है. किसान यात्रा छोड़कर सभी यात्राओं पर कमलनाथ ने ब्रेक लगा दिया है. कमलनाथ के इस फैसले की वजह से दिग्गी की राजनीतिक यात्रा का प्लान चौपट होते हुए नजर आ रहा है.
नाथ का ये फैसला न सिर्फ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को प्रभावित करेगा बल्कि अपनों को भी नाराज करेगा. इस फैसले से कई बड़े नेताओं की नाराजगी ज़रुर नज़र आ सकती है. जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल है
दरअसल कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि अब कोई भी प्रदेश स्तर की यात्रा नहीं निकाली जाएगी. अगर स्थानीय स्तर पर कोई नेता यात्रा निकालना चाहता है तो निकाल सकता है.
COMMENTS