कमलनाथ सरकार के नकद भुगतान से तेंदूपत्ता संग्राहकों में फैली ख़ुशी की लहर!

कमलनाथ सरकार के नकद भुगतान से तेंदूपत्ता संग्राहकों में फैली ख़ुशी की लहर!
Spread the love

खातेगांव | तेंदुपत्ता लघु वनोपज समितियो द्वारा तेंदुपत्ता संग्राहकों को नगद राशि का भुगतान किया जा रहा है, जिससे संग्राहकों को बैंको के चक्कर लगाने से बच गए…वही नकद भुकतान से लोगो में खुशी की लहर देखने को मिली.

गरीब मजदूर जल्दी ही सुबह जंगल से तेंदुपत्ता तोड़ कर लाते है, ओर पूरे दिन घर पर बैठ कर 50 पत्तो की गड्डी बनाते है, ओर शाम को इन गड्डियो को संग्रहण केंद्र पर जमा कराते है … गड्डियां कुछ दिन निगरानी में सुखाई जाती है, उसके बाद इन तेंदुपत्ता गड्डियो को बोरे में भरकर वन विभाग समिति द्वारा संबंधित ठेकेदार को दे दी जाती है..इन संग्राहकों के चेहरों की खुशी बया कर रही है की सरकार द्वारा नकद भुकतान से उन्हें बैंको के चक्कर लगाने आजादी मिल गई…फिलहाल नकद भुकतान से संग्राहकों से लोगो के चेहरे पर खुशी की लहर है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED