बेंगलूरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव मेें बीजेपी 100 सीटों के पार हो गई है और अब ऐसा लग रहा है कि बीजेपी अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बनाने में कामयाब हो जायेगी. कांग्रेस अभी दूसरे नंबर पर है और उसे 70 सीटों के आसपास मिलती दिखाई दे रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस को जहां किंगमेकर माना जा रहा था अब ऐसा लग रहा है कि उसकी जरूरत किसी भी पार्टी को नहीं होगी. ये साफ हो गया है कि कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया का लिंगायत का दांव नहीं चला है.
बहुमत के लिए 122 सीटों चाहिये और बीजेपी 110 सीटों के आसपास आसानी से जाती दिखाई दे रही है. हालांकि कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत का कहना है कि वह कर्नाटक में सरकार बनाएंगे और जेडीएस के साथ गठबंधन के संकेत दिये हैं. लेकिन अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी भारी बढ़त की ओर से बढ़ रही है.
सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था. चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू होगी. रुझान एक घंटे के भीतर आने शुरू हो सकते हैं और चुनाव परिणाम देर शाम तक स्पष्ट होंगे.
COMMENTS