सतना : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा की संकल्प यात्रा सतना पहुंची जिसका नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे एवं मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान कर रहे थे. दोनों युवा नेताओं ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा और कांग्रेस को हिंसक पार्टी कहा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी फूट है. वर्तमान में भारतीय राजनीति में झूठ, फरेब और हिंसा का बोलबाला है. सत्ता के लिए कांग्रेस किसानों को बहला फुसला कर हिंसा करवा रही है. कार्तिकेय ने कहा कि सत्ता के लिए विपक्षी दलों की हिंसा करने की कोशिश को भाजपा कभी कामयाब नहीं होने देगी.
कार्तिकेय चुनावी साल में अपने पिता का सहयोग करने के लिए मैदान में उतरे है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कार्तिकेय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वंशवाद की खिलाफत करने वाली भाजपा के आज उसी राह पर चलने के सवाल को कार्तिकेय ने टाला.
कार्तिकेय और प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने युवाओं को आगामी चुनाव में तन, मन और धन से पार्टी को जिताने का संकल्प दिलाया. अभिलाष पांडे ने कहा कि संकल्प यात्रा पुरे मध्यप्रदेश में घूमकर छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के गढ़ में भाजपा सरकार बनाने का शंखनाद कर समाप्त होगी. इस यात्रा के जरिये कार्तिकेय की सियासी लॉन्चिंग भी हो गयी है.
COMMENTS