दीदी की दादा गिरी पर भारी पड़ी कैलाश की चाणक्य गिरी!

दीदी की दादा गिरी पर भारी पड़ी कैलाश की चाणक्य गिरी!
Spread the love

दिल्ली | भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक बाद फिर दीदी के गढ़ यानि पश्चिम बंगाल में सेंधमारी की है, विजयवर्गीय ने दिल्ली मुख्यालय में तीन विधायक समेत 50 से अधिक पार्षदों को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों ने मोदी-शाह के बाद जिस नेता के क़द में सबसे ज़्यादा राजनीतिक इज़ाफा किया वो शायद कैलाश विजयवर्गीय का ही है..लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत तो हासिल की ही लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है पश्चिम बंगाल की..बंगाल में भाजपा दो से 18 सीटों पर पहुंच गई….जिसका बड़ा श्रेय पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को जाता है…यही नहीं इस जीत के बाद भी दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया जब.. पश्चिम बंगाल से तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षद भाजपा में शामिल हो गए.. इनमें दो विधायक टीएमसी और एक विधायक सीपीएम-एमएल के हैं…इन्हे विजयवर्गीय ने दिल्ली मुख्यालय पर भाजपा की सदस्य्ता दिलाई..
वही पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बीच पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में सात चरणों में हुए चुनाव की तरह ही अगले महीने से सात चरणों में विधायकों एवं नेताओं को पार्टी में शामिल करने का कार्यक्रम होगा..

वही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हमारी शुभकामनाये दीदी के साथ है की 21 में ही चुनाव हो लेकिन यदि दीदी के कर्मो से सरकार पहले चली जाती है तो उसकी जवाबदरी दीदी की होगी..और अगली बार पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार होगी….

कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल से तीन विधायक एवं 50 से अधिक पार्षद मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए जिसमें बीजेपी नेता मुकुल राय के पुत्र शुभ्रांशू राय भी शामिल हैं..बहरहाल एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय ने दीदी के गढ़ में सेंध लगाकर ममता सरकार को बड़ा झटका दिया है..

#पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बड़ा झटका
#दीदी के गढ़ में कैलाश ने मारी सेंध
#तीन नगरपालिकाओं में हुआ बीजेपी का कब्जा
#दीदी की दादा गिरी पर भारी पड़ी कैलाश की चाणक्य गिरी

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED