फसलों पर जमी बर्फ की चादर, सातवें आसमान पर किसानों का गुस्सा !

Spread the love

इंदौर – मध्य प्रदेश में तापमान गिरने से पाला पड़ने लगा है। इसकी जद में चना, अरहर, मसूर, सरसों, आलू और बैगन की फसलें आ गई हैं। भोपाल, इंदौर सहित 10 जिलों की लगभग पांच हजार हेक्टेयर की फसल खराब हो गई है। जिसके बाद किसान सेना के नेतृत्व में सेकड़ों किसान कलेक्टर कार्यालय ख़राब फसल लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की….इस दौरान किसान सेना के नेताओं ने किसानों की फसल का उचित बीमा दिए जाने की मांग की..साथ ही मुआवजा नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दे डाली..

दरअसल हाल ही में इंदौर कलेक्टर को 450 गांव की सूची प्रशासनिक अधिकारियों ने सौंपी है । जिसमें देपालपुर और सावेर सही अन्य छोटे बड़े 450 गांव शामिल है ।। बर्फीली हवाओ की चपेट में आने से मक्का, चना सहित अन्य फसलें खराब हुई है। कलेक्टर उक्त जगह का सर्वे कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ।

मौसम को देखते हुए कृषि विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए किसानों को एसएमएस भेजकर बचाव के उपाय भी सुझाए हैं। कुल मिलाकर कड़ाके की ठण्ड से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED