किशोर कोडवानी की क्रांति से प्रशासन के छूटे पसीने, कोडवानी बेहोश! । MP News

Spread the love

कान्ह नदी की सफाई के लिए कोर्ट के निर्णयों का पालन नहीं होने पर कृष्णपुरा छत्रियों पर धरना दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी अचानक बेहोश होकर गिर गए…इस घटना से हड़कंप मच गया..वही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी कोडवानी से मुलाकात करने पहुंचे…

देश के सबसे स्वच्छ शहर में कान्ह नदी शुद्धिकरण की लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी किशोर कोडवानी ने सफाई अभियान को लेकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है…..कृष्णपुरा छत्रियों पर करीब 100 घंटों का धरना पूरा होने के बाद कोडवानी ने जल सत्याग्रह शुरू किया इस दौरान वे बेहोश होकर गिर गए…अचानक हुए इस घटनाक्रम से उनके साथी घबरा गए और उन्हें उठाकर तुरंत ऊपर लेकर आए…इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया…

दरअसल कान्ह शुद्धिकरण नहीं होने से आहत कोडवानी कल शाम करीब साढ़े चार बजे से नदी जल सत्याग्रह कर रहे थे..कोडवानी की बेहोशी की खबर सुनकर कांग्रेस के युवा विधायक जीतू पटवारी भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे और उनका हल जाना..इस दौरान विधायक पटवारी ने प्रशासन और नगर निगम पर निशाना साधा…

वही बेहोश होकर गिरने के कारण उनकी पीठ में चोट आई है। कोडवानी अब भी धरने को लेकर अड़े हुए हैं। कोडवानी की स्थिति अभी थोड़ी ठीक है। एसडीएम धरनास्थल पर डॉक्टर की टीम लेकर पहुंची।

कुल मिलाकर कोडवानी की बेहोशी ने जहाँ प्रशासन की घबराहट बड़ा दे है..वही विधायक जीतू पटवारी के समर्थन और साथ से कोडवानी के आंदोलन को मजबूती भी मिली है..अब देखना होगा कि प्रशासन का अगला कदम क्या होगा..

ब्यूरो रिपोर्ट एमपी न्यूज़ इंदौर

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED