गुना: गुना में पंचायत सचिव इंद्रभान सिंह यादव के घर लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ा है. वो टकनेरा पंचायत के सचिव है. आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में छापा मारा गया. ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. शिकायत की पड़ताल के लिए लोकायुक्त की 14 सदस्यों की टीम पंचायत सचिव के घर पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की.
टीम को बड़ी मात्रा में नगद, आभूषण, जमीन, गाड़ी और बैंक खातों का पता चला है. लोकायुक्त की टीम ने इंद्रभान के घर से सोने चाँदी के जेवर, बोलेरो जीप, 5 मोटर साइकिल, डेढ़ लाख नगद जब्त किये. पंचायत सचिव के 4 बैंक खातों का भी पता चला है.
COMMENTS