दिल्ली |मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर तीन दिनों तक नई दिल्ली में चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में 110 सीटों के लिए सिंगल उम्मीदवार के नामों की सूची बना ली गई है जो केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। यह सभी नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं की सहमति से तय किए गए हैं।
स्क्रीनिंग कमेटी ने जिन 110 सिंगल नामों को तय किया है उनमें 46 मौजूदा विधायक हैं। इसके साथ ही साल 2013 का विधानसभा चुनाव 3000 से कम वोटों से हार वाली सीटों पर भी चुनाव हार गए उम्मीदवारों को दोबारा मौका देने पर सहमति बन गई है। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा कर रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 16 और 17 अक्टूबर को जारी हो सकती है।
230 नाम तय होने में देर हो रही है. लेकिन कांग्रेस इसे गुटबाज़ी से जोड़कर नहीं देख रही है. उसका कहना है रायशुमारी में अपनी अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है, इसे गुटबाज़ी से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. हालांकि बीजेपी का कहना है कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव चिह्न की तरह है. जैसे पंजे में पांच उंगलियां समान नहीं होतीं, वैसे ही कांग्रेस में 5 क्षत्रप हैं जो कभी एक नहीं हो सकते.
COMMENTS