चुनाव आयोग ने की जनता से बदलाव की अपील, भाजपा में मची खलबली !

Spread the love

मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर से सूबे की राजनीति में उफान आ गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग के इस अभियान की जमकर आलोचना की है और कहा है कि इससे जनता में बीजेपी सरकार के खिलाफ संदेश जा रहा है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव आयोग को दबाने का आरोप लगाया है.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो अपलोड किया था. इस पर चार संदेश लिखे गए. पहला ‘समानता के लिए वोट करें’, दूसरा ‘बदलाव के लिए वोट करें’, तीसरा ‘बेहतर भविष्य के लिए’ और चौथा फोटो था ‘एमपी के लिए वोट करें’.

ec_092718082449

इन चारों में से ‘बदलाव के लिए वोट करें’ पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश के विधि मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि इस तरह का काम अगर निर्वाचन आयोग की तरफ से है तो इसको गंभीरता से लेना चाहिए. लोगों में कोई भरम नहीं फैला सकता. अबकी बार 200 पार का नारा सार्थक होगा.

आपको बता दें कि बीजेपी की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने अपनी गलती मानते हुए वोट फॉर चेंज वाली अपील को ट्विटर से हटा लिया है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED