धार | आकाश विजयवर्गीय के बैटकांड मामले में कमलनाथ सरकार के मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने निशाना साधा है, मंत्री बघेल ने कहा जो कैलाश विजयर्गीय ने माहौल पश्चिम बंगाल में बनाया है, वही उनके बेटे द्वारा मध्यप्रदेश में पश्चिम बंगाल बनाना चालू कर दिया है
भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के बैटकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, एक और आकाश ने अपनी ही पार्टी की मुसीबतें बड़ा दी है तो दूसरी और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी भी इस मामले में जमकर निशाना साध रही है, इस कड़ी में कमलनाथ सरकार के मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने जुबानी हमला बोलते हुए कहा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय ने पश्चिम बंगाल में माहौल बनाया है, वही उनके बेटे द्वारा मध्यप्रदेश में बनाना चालू कर दिया है…वही उन्होंने कहा शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को आकाश विजयवर्गीय को समझाना चाहिए….यह शोभा नहीं देता..
बता दें मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल धार जिले के डही में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने बैटकांड मामले में जमकर निशाना साधा.
COMMENTS