एमपी को लगातार पांचवी बार मिला कृषि कर्मण अवार्ड

एमपी को लगातार पांचवी बार मिला कृषि कर्मण अवार्ड
Spread the love

भोपाल : मध्यप्रदेश को लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है. आज शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह अवार्ड दिया. यह अवार्ड साल 2015-16 के लिए दिया गया है. लगातार पांचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने के साथ ही मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन गया है. सीएम शिवराज ने इस अवार्ड का श्रेय प्रदेश के अन्नदाताओं को दिया.

29314038_1596233093794484_2176840007166197760_n
मध्यप्रदेश ने साल 2015-16 में 10 लाख टन से ज्यादा गेहूँ उत्पादन करके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नई दिल्ली में पुरस्कार के तौर पर दो करोड़ रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया. पुरस्कार लेने मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा दिल्ली पहुंचते है.

29261569_1596233273794466_638660610418016256_n

इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत खुशी और गौरव का क्षण है. मध्यप्रदेश को लगातार 5वीं बार कृषि कर्मण अवॉर्ड मिला है. इस सम्मान को प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से ग्रहण करने का मुझे सौभाग्य मिलेगा. मध्यप्रदेश को बधाई. सीएम चौहान ने इसका श्रेय प्रदेश के किसानों की मेहनत को दिया.

बता दे कि इससे पहले प्रदेश को समग्र और गेहूं उत्पादन के लिए पुरस्कार मिल चुका है. वर्ष 2013-14 में भी मध्यप्रदेश को यह पुरस्कार गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में मिला था, जबकि वर्ष 2011-12, वर्ष 2012-13 एवं वर्ष 2014-15 में कुल खाद्यान्न उत्पादन में यह अवार्ड मिला.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED