भोपाल : मध्यप्रदेश को लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है. आज शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह अवार्ड दिया. यह अवार्ड साल 2015-16 के लिए दिया गया है. लगातार पांचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने के साथ ही मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन गया है. सीएम शिवराज ने इस अवार्ड का श्रेय प्रदेश के अन्नदाताओं को दिया.
मध्यप्रदेश ने साल 2015-16 में 10 लाख टन से ज्यादा गेहूँ उत्पादन करके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नई दिल्ली में पुरस्कार के तौर पर दो करोड़ रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया. पुरस्कार लेने मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा दिल्ली पहुंचते है.
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत खुशी और गौरव का क्षण है. मध्यप्रदेश को लगातार 5वीं बार कृषि कर्मण अवॉर्ड मिला है. इस सम्मान को प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से ग्रहण करने का मुझे सौभाग्य मिलेगा. मध्यप्रदेश को बधाई. सीएम चौहान ने इसका श्रेय प्रदेश के किसानों की मेहनत को दिया.
बता दे कि इससे पहले प्रदेश को समग्र और गेहूं उत्पादन के लिए पुरस्कार मिल चुका है. वर्ष 2013-14 में भी मध्यप्रदेश को यह पुरस्कार गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में मिला था, जबकि वर्ष 2011-12, वर्ष 2012-13 एवं वर्ष 2014-15 में कुल खाद्यान्न उत्पादन में यह अवार्ड मिला.
COMMENTS