बैतूल – विधानसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद अब बागी नेताओं पर गाज गिरना शुरू हो गई है. टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय चुनाव लड़ने या दूसरी पार्टियों का दामन थामने वाले नेताओं से कांग्रेस ने निपटना शुरु कर दिया है. कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह उइके समेत 6 कांग्रेसियों को 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है. इससे पहले भी कांग्रेस की बागियों का निष्कासन कर चुकी है.
बैतूल जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि प्रताप सिंह उईके को पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला था। इसलिए उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनके साथ पांच और कांग्रसियों को निलंबित किया गया है. इनमें प्रताप सिंह उईके, ओम प्रकाश गुप्ता, रिजवान कुरैशी, राकेश साहू, संतोष पांडे, मनीराम यादव को किया निलंबित किया गया है.
COMMENTS