मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौके तलाश रही समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले एक नया पार्टनर मिला है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने घोषणा की है दोनों राज्यों में उनका दल समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा. रविवार (21 अक्टूबर) को जीजीपी के चीफ हीरा सिंह मार्कम ने ये घोषणा की. जीजीपी पहले कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का मन बना रही थी. गठबंधन में लगातार हो रही देरी की वजह से पार्टी ने अब अखिलेश यादव के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
जीजीपी मुखिया हीरा सिंह ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन में देरी कर रही है और अब छत्तीसगढ़ में नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसलिए उनके साथ अब चुनाव में उतरना संभव नहीं है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ में अब 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि समाजवादी पार्टी को 18 सीटें मिली हैं. समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हैंडल हमारे हाथ में है, जबकि पैडल उनके नियंत्रण में है.”
COMMENTS