मध्यप्रदेश के 5 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने ली शपथ

मध्यप्रदेश के 5 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने ली शपथ
Spread the love

भोपाल। राज्यसभा के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए पांच नवनिर्वाचित सांसदों ने मंगलवार को राज्यसभा में शपथ ली। सभापति वैंकेया नायडू ने इन सांसदों को शपथ दिलाई। बुधवार को जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई सभापति ने सबसे पहले केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गेहलोत का नाम पुकारा।

गेहलोत के बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह, मीसाबंदी संघ के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने शपथ ली। इसके साथ ही कांग्रेस से चुने गए एकमात्र प्रत्याशी राजमणि पटेल ने भी शपथ ग्रहण की।

पिछले महीने तीन मार्च  को राज्यसभा के लिए ये सांसद निर्वाचित हुए थे। अजयप्रताप और कैलाश सोनी पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।  शपथ ग्रहण के बाद भाजपा सांसदों ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इधर कांग्रेस से चुने गए राजमणि पटेल ने कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED