मामा के भाई का नहीं हुआ कर्ज माफ, शिवराज ने बताई कमलनाथ की ये हकीकत !

मामा के भाई का नहीं हुआ कर्ज माफ, शिवराज ने बताई कमलनाथ की ये हकीकत !
Spread the love

भोपाल | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने राहुल गांधी के उस दावे पर करारा पलटवार किया जिसमे उन्होंने कहा था कि शिवराज के भाई का कर्ज माफ़ हुआ है…शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा मेरे परिवार के लोगों ने अप्लाई ही नहीं किया तो कर्जमाफ कैसे हुआ.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच कर्जमाफी पर सियासत गरमा गई हैद्य बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा हैद्य पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को कर्जमाफी के प्रमाण के रूप में सौंपे गए दस्तावेजों के बाद कांग्रेस ने सूची जारी कर दावा किया कि शिवराज के भाई का भी कर्जमाफ हुआ है, जबकि वे बोल रहे हैं कि कर्जमाफी नहीं हुईद्य यही बात राहुल गाँधी ने भी एक सभा में कहीद्य जिसके बाद अब शिवराज सिंह भी आक्रामक हो गए हैं और उन्होंने प्रेस वार्ता कर साफ़ किया है कि उनके भाई का कर्ज माफ़ नहीं हुआ, क्यूंकि उन्होंने कर्जमाफी के लिए आवेदन ही नहीं किया, रोहित सिंह चैहान आयकरदाता हैद्य इस दौरान शिवराज ने राहुल गाँधी, कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला और किसानों को धोखा देने का आरोप लगायाद्य

शिवराज ने कहा कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया है। जब तक बैंक नोड्यूज नही देगा तबतक कर्ज माफ नही हो सकता। उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाँधी अंग्रेजी बोलकर किसानों को बेवक़ूफ़ बना रहे हैं, राहुल बता रहे कि सूची में आईएफएससी नंबर दिया हैद्य यह आईएफएससी क्या होता है, किसानों का क्या मूर्ख समझते हैं,
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चैहान पूरी तरह से कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए नजर आ रहे है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED