भोपाल | कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पर सीबीआइ के छापे के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गईं हैं। वही अब इस मामले में मध्यप्रदेश बीजेपी भी कूद पड़ी है नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद से पश्चिम बंगाल में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. इस छापेमारी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार के खिलाफ धरना पर बैठ गईं. इस धरने को उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह का नाम दिया है. वही मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मोदी सरकार और सीबीआई का समर्थन करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा…..उन्होंने कहा की ममता बनर्जी अपने सरकारी सिस्टम का फायदा लेते हुए एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही है…..उन्होंने कहा कि धारा 356 के बारे में हमें विचार करना होगा नहीं तो ये देश टूट जाएगा और टुकड़ों टुकड़ों में बंट जाएगा…
कुल मिलाकर जहां देश के तमाम विपक्षी दल ममता बनर्जी के समर्थन में आ गए है वही भाजपा नेताओं ने भी अपने सियासी बयानों के हमले तेज कर दिए है..फिलहाल पश्चिम बंगाल में हाईवोल्टेज ड्रामा बरकरार है जिसने लोकसभा चुनाव से पहली राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया..
COMMENTS