भोपाल-मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है की, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वोट साधने के लिए जनता से झूठ बोला है, गौरतलब है की मंदसौर गोली काण्ड पर यू-टर्न के बाद कांग्रेस सरकार बैकफुट पर है.
“मीडिया से मुखातिब होते हुए गोपाल भार्गव ने कहा की मंदसौर काण्ड पर बीजेपी को घेरने वाली कांग्रेस सरकार विधानसभा में क्यों पलट गई” जिससे साफ़ पता चलता है की वर्तमान कांग्रेस सरकार कैसे चल रही है ?
प्रदेश के अत्यंत चर्चित ‘मंदसौर गोली काण्ड को लेकर कमलनाथ सरकार’ के बयान पर सियासी सरगर्मी जोरों पर है. गौरतलब है की मौजूदा गृहमंत्री बाला बच्चन ने बयान दिया है की मंदसौर में आत्मरक्षा की वजह से गोलियां चलाई गई थीं. साथ ही साथ यह भी कहा की जब तक सरकार जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हो जाती तब तक किसी पर कार्यवाही नहीं की जायेगी. व जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा जरूर दिलवाई जायेगी.
COMMENTS