मंदसौर : मंदसौर गोली कांड कि बरसी पर रैली में शामिल हुए कोंग्रस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बड़ा बयान दिया है,उन्होंने कहा – जैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आएगी उसके दस दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ़ हो जाएगा.
राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और शिवराज सिर्फ बातें करते है किसानो के लिए कुछ नहीं करते,यह लोग किसानो की पूजा करते है लेकिन उनका कर्जमाफ नहीं करते .इसी के चलते कोंग्रस नेता कामनाथ ने कहा की शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान का बेटा कहते हैं, लेकिन किसानों पर ही गोली चलवाते है .रैली को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि मोदी जी GDP बढ़ाने की बात करते हैं लेकिन यह गैस,पेट्रोल,डीज़ल का दाम बढ़ाते है.
मंदसौर में चल रही इस रैली में भारी मात्र में पुलिसे कर्मी तैनात है पिछले साल के आंदोलन को देखते हुए मंदसौर में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है,
COMMENTS