टेंशन में मावा व्यापारी, कलेक्टर साहब से लगाई गुहार !

टेंशन में मावा व्यापारी, कलेक्टर साहब से लगाई गुहार !
Spread the love

टेंशन में मावा व्यापारी, कलेक्टर साहब से लगाई गुहार !
इंदौर, मिलावटखोरी की कार्रवाई के चलते इंदौर के मावा व्यापारियों ने कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव से मुलाकात की..इस दौरान उन्होंने अपनी बात रखी.. इंदौर में त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग का एक्शन जारी है.. दूध..पनीर और मावे में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों को पर कड़ी कारवाई की जा रही है..इसी कड़ी में अब इंदौर के मावा व्यापारियों ने कलेकटर लोकेश कुमार जाटव से मुलाकात की.मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि खाद्य विभाग के मानक में 6 से साढ़े 6 फेट मावा चाहिए लेकिन मौसम में बदलाव के चलते मावे के फेट में भी उतर चढाव आता है है इसलिए उन्हें रहत दी जाए..

कुल मिलाकर अब देखना होगा कि कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव मावा व्यापारियों की सुनते है या नहीं..
ब्यूरो रिपोर्ट एमपी न्यूज़ इंदौर

कलेक्टर से गुहार !

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED